डोनेशन

समाज के प्रबुद्ध-धनिक-जागरूक, उदार तथा समर्थजनों से समाज की सेवा में तत्पर समिति की कार्यकारिणी आग्रह करती है कि समाज की उन्नति हेतु तन-मन-धन से सहयोग करने का कष्ट करें। क्योंकि मात्र भूमि आवंटन से आगे की गतिविधियां सम्भव नही होगी।

वर्तमान में भूमि के मूल्य की राशि जो सरकार को देय है दो करोड़ इकतालीस लाख पैंतालीस हजार एक सौ तीस हैं (24,145,130.00) जिसे एकत्रित करने का अभियान चल रहा है। हर्ष का विषय है कि समाज के अनेक उदार हृदय दानदाताओं द्वारा 5 लाख तक की राशि दान स्वरूप दी गई है। सारे प्रयासो के बावजूद अभी तक अपेक्षित राशि एकत्रित नहीं हो पाई है। इसके लिए कार्य कारिणी प्रयासरत रहते हुए सभी बन्धुओं से अपील करती है कि इस राशि के समय से भुगतान होने में एवं भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हेतु दान देकर सहयोग करें।

दान किसी भी स्वरूप में किया जा सकता है जैसे :

1. कैश एवं चैक देकर तत्काल रसीद प्राप्त की जा सकती है

2. समिति के बैंक खाते में जमा कराई जा सकती है।

समिति के खाते का विवरण :

समिति का नाम : श्रीदाधीच समाज सेवा समिति (खाताधारक)
बैंक का नाम : PUNJAB NATIONAL BANK
ब्रांच : दुर्गापुरा, जयपुर
खाता संख्या : 3952000100041490
IFS Code : PUNB0587100

image
image

नोट :
1. दान में दीगई राशिआयकर अधिनियम कीधारा 80G के तहत आयकरमें छूट के लिए योग्य है।
2. विशिष्ट दानदाताओं के नामों का उल्लेख भवन में लगने वाले शिला-पट्ट पर कियाजायेगा।